
तिहाड़ जेल से हरियाणा के जींद के नरवाना की एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए ले जाने के दौरान आज एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। कैदी के साथियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया था जिसके बाद वह भागने में कामयाब रहा। जितेंद्र नाम के विचाराधीन कैदी को नरवाना की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाना था। वह हत्या के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है।
यह घटना आज सुबह बहादुरगढ़ क्षेत्र में पार्ले जी फैक्ट्री से करीब आठ किलामीटर की दूरी पर घटी। विचाराधीन कैदी को हरियाणा रोडवेज बस से ले जाया जा रहा था।
सशस्त्र बटालियन के तृतीय डीसीपी, अशोक मलिक ने बताया कि रास्ते में लगभग दर्जनों लोग बस में चढ़ गये और पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया जिसके बाद विचाराधीन कैदी भागने में कामयाब हो गया।
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन लिये।
( Source – पीटीआई-भाषा )