पंजाब में वन क्षेत्र में बढोत्तरी करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक साल में दो करोड पौधे बांटने का निर्णय किया है जिनमें से 60 लाख पौधे सामाजिक संगठनों, धार्मिक, एवं शैक्षिक संस्थानो तथा अर्धसैनिक बलों के बीच बिल्कुल मुफ्त वितरित किए जाएंगे ।
जालंधर आयोजित 67 वें वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में राज्य सरकार के वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री भगत चुन्नी लाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 2012 में हरित पंजाब अभियान की शुरूआत की थी । इसके अलावा हर साल साठ लाख पौधे मुफ्त में देने का निर्णय किया था ।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के वन्य क्षेत्र में आठ वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है और यह बढोत्तरी राज्य सरकार के इस निर्णय का ही परिणाम है ।’’ मंत्री ने बताया कि हरित पंजाब अभियान के तहत राज्य सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 16-17 में दो करोड पौधे वितरित करने का निर्णय किया है । इनमें से जिनमें से 60 लाख पौधे सामाजिक संगठनों, धार्मिक, एवं शैक्षिक संस्थानो तथा अर्धसैनिक बलों के बीच बिल्कुल मुफ्त बांटे जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य राज्य के वन क्षेत्र में बढोत्तरी को आगे बढाना है ।
इसके साथ ही मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के लाुधियाना में वन्य शोध संस्थान स्थापित किया है जो पौधे के नये किस्मों का विकास करेगा ।
( Source – पीटीआई-भाषा )