राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित तीर्थराज पुष्कर का सालाना मेला आज झंडारोहण के साथ शुरू हो गया।
अजमेर से करीब आठ किलोमीटर दूर अरावली की पहाडियों के बीच स्थित पुष्कर में सैकेडों विदेशी और देशी पर्यटकों के बीच झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के बाद रंग बिरंगी परिधानों में देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकसी ,नगाडा सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी परिधान में प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पुष्कर सरोवर में आज शाम को दीपदान का आयोजन होगा।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुष्कर मेले को देखते हुए पुष्कर नगरी में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये है। मेला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर करीबी नजर रखने के लिए काफी संख्या में सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये है।
( Source – PTI )