राहुल के बेजोड़ शतक से भारत को मजबूत बढ़त

राहुल के बेजोड़ शतक से भारत को मजबूत बढ़त
राहुल के बेजोड़ शतक से भारत को मजबूत बढ़त

लोकेश राहुल के करियर के सर्वोच्च स्कोर से भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 358 रन बनाकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेज दिया। राहुल ने 158 रन बनाये जिससे भारत अब तक 162 रन की बढ़त हासिल कर चुका है। दूसरे दिन हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 88 ओवरों में उन्होंने केवल 232 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय अजिंक्य रहाणे 42 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्विमान साहा 17 रन पर खेल रहे थे। अब जबकि इस मैच में तीन दिन का समय बचा है तब भारत के पास कमजोर कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक और जोरदार जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है। राहुल निश्चित तौर पर दिन के नायक रहे और उन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपना तीसरा शतक जमाया। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और तीन गगनदायी छक्के लगाये। इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना शतक पूरा किया। यह एक बेजोड़ पारी थी जिसमें उन्होंने 303 गेंदों का सामना किया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की। पुजारा ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 159 गेंदों 46 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल हैं। राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ भी 69 रन जोड़े जिन्होंने 90 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। राहुल को जब शैनोन गैब्रियल : 50 रन देकर एक विकेट : की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया तब तक वह भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा चुके थे। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली तब आउट हुए जबकि लग रहा था कि वह स्पिनरों पर हावी होने लगे हैं। उन्होंने देवेंद्र बिशू : 79 रन देकर एक विकेट : पर एक छक्का और दो चौके लगाये।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!