
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है । सरकारी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ना शुभ संकेत है ।
राजे ने आज यहां 23 वें भामाशाह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है ।शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारे बच्चे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी ।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय सरकारी स्कूलों में भी परिणाम और अध्ययन को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ना अच्छी बात है। इससे निजी क्षेत्र के स्कूलों को सीखना होगा । पहले केवल निजी स्कूलों की बात होती थी, लेकिन अब सरकारी स्कूलों की चर्चा हो रही है ।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों का आभार जताते हुए कहा कि भामाशाहों की वजह से शिक्षा क्षेत्र को सम्बल मिला है । हम प्रदेश में बेहतर शिक्षा लाने में जुटे हुए हैं । मुख्यमंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री ,उच्च शिक्षा मंत्री ने भामाशाहों को सम्मानित किया ।
इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी सम्बोधित किया।
( Source – PTI )