राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने उन्हें याद किया

- FILE PHOTO 16APR91 - A file photo of assassinated former Indian prime minister Rajiv Gandhi. [A judge in the south Indian city of Madras on January 28 found 26 people guilty of conspiring to murder Gandhi during an election rally on May 21, 1991 and sentenced all of them to death by hanging. The judge also upheld a charge of conspiracy to kill Gandhi against Sri Lanka's Tamil Tiger rebels at the end of a marathon trial that began in May 1993].
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने उन्हें याद किया
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने उन्हें याद किया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर आज याद किया गया और इस अवसर पर कई नेताओं ने यहां उनके स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिवंगत नेता की पत्नी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका गांधी एवं दामाद रोबर्ट वाड्रा के साथ वीर भूमि में राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, पी सी चाको, शीला दीक्षित और डीपीसीसी अध्यक्ष अजय माकन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

भारत के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में 21 मई 1991 में हत्या कर दी गई थी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!