ram_madhav_2005100311उपराष्ट्रपति मामले मे राम माधव ने मानी गलती
नई दिल्ली,। कल सम्पन्न हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नहीं शामिल होने पर भाजपा महासचिव राम माधव के बायन का खंडन आयुष मंत्री श्री पद नाइक ने किया है । माधव पर कांग्रेस ने विभाजनकारी राजीनीति करने आरोप लगाया है ।
उपराष्ट्रपति को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में नहीं आमंत्रित करने पर आयुष मंत्री ने कहा कि यह प्रोटोकोल का मामला है । जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्यअथिति होतें हैं उसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाता है । उन्होंने कहा कि दोनो पद प्रधानमंत्री से उपर का है इसलिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। आयुष मंत्रालय ने ही कल राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया था। उधर राम माधव ने भी अपने ट्वीटर बयान पर खेद जताते हुए वापस ले लिया है। नाइक ने कहा कि राम माधव ने ऐसा गलती से कर दिया होगा इसको और अधिक तवोज्ज देने की जरूरत नहीं है।इस मुद्दे पर सरकार के स्पष्टीकरण के मद्देनजर उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि उनके लिए यह मामला यहीं समाप्त हो जाता है क्योंकि मंत्री का बयान तार्किक लगता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *