
भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में आज दलित नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राजग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
भाजपा संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोविंद 23 जून को इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पद के लिए राजग के चयन के बारे में सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, Þ Þ मुझे उम्मीद है कि इस नाम पर सभी सहमत होंगे।
( Source – PTI )