‘हम आपके हैं कौन’ के अगले संस्करण में प्रेम बनेंगे रणबीर कपूर
मुंबई, । पारिवारिक पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी 1994 की ब्लॉक बास्टर फिल्म ‘हम आपके कौन है’ का अगला संस्करण बनाने जा रहे हैं। फिल्म में प्रेम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे। वर्ष 1990 की ‘हम आपके हैं कौन’ निशा और प्रेम की शादी पर खत्म हुई थी। अगले संस्करण में कहानी को इससे आगे दिखाया जाएगा। बड़जात्या बहुत जल्द इस फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल होने के बाद शूटिंग शुरू कर दिया जाएगा। निशा के किरदार के लिए अभी किसी अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है।
सूरज बड़जात्या फिलहाल सोनम और सलमान को लेकर ‘प्रेम रतन धन पायौ’ बना रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही बड़जात्या ‘हम आपके है कौन’ पर काम शुरू करेंगे। गौरतलब है कि साल 1994 में रिलीज फिल्म “हम आपके है कौन” में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोनिश बहल, रेनुका संहाने, अनुपम खेर ने मुख्य भुमिका निभाई थी। उस दशक में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। दर्शक अभी भी इस फिल्म को पसंद करते हैं।