
अगले साल की शुरूआत में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के हाथ लगी एक सफलता में अल्मोडा जिले के रानीखेत के प्रभावशाली भाजपा नेता नरेंद्र रौतेला अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गये ।
कल यहां कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में रौतेला का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी ।
राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि रौतेला के कद के नेता को पार्टी में शामिल करवा कर कांग्रेस ने भाजपा के उस किले में जबरदस्त सेंधमारी की है जहां से राज्य विधानसभा का प्रतिनिधित्व स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट कर रहे हैं । हालांकि, भाजपा कह रही है कि रौतेला से पार्टी को छुटकारा मिला ।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा, ्ररौतेला के जाने का पार्टी पर कोई असर नहीं होगा । पहले भी वह हमारी पार्टी में रहकर कांग्रेस के लिये काम कर रहे थे । यह भाजपा के लिये रौतेला से एक प्रकार का छुटकारा ही है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )