महाराष्ट्र, उ. प्र. और गुजरात हैं रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिहाज से सबसे आगे

महाराष्ट्र, उ. प्र. और गुजरात हैं रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिहाज से सबसे आगे
महाराष्ट्र, उ. प्र. और गुजरात हैं रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिहाज से सबसे आगे

देश के रियल एस्टेट तथा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात ने औरों को मीलों पीछे छोड़ दिया है। उद्योग मण्डल ‘एसोचैम’ की रिपोर्ट के मुताबिक रियलिटी और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में इन राज्यों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से उपर है।

एसोचैम द्वारा कराये गये ‘विनिर्माण एवं रियल एस्टेट निवेश : राज्य स्तरीय विश्लेषण’ विषयक अध्ययन के अनुसार दिसम्बर 2016 तक देश में चल रही 14 . 5 लाख करोड़ रपये की 3489 रियल एस्टेट परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें हुए कुल निवेश में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत है। उसके बाद उत्तर प्रदेश और गुजरात :13-13 प्रतिशत:, कर्नाटक :10 फीसद: तथा हरियाणा :नौ प्रतिशत: का स्थान है।

एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत ने यहां बताया कि जहां तक रियल एस्टेट क्षेत्र का सवाल है तो कम्पनियों को भविष्य में स्वतंत्रतापूर्वक काम करने के लिये दीर्घकालिक वित्तीय संसाधनों की तलाश पर ध्यान देना होगा।

रियलटी तथा विनिर्माण क्षेत्र में और तेजी लाने के लिये उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को जल्द से जल्द एकल खिड़की प्रणाली की शुरआत करनी चाहिये, ताकि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब के कारण कारोबार पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को टाला जा सके।

एसोचैम के आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र में हुआ करीब 90 प्रतिशत निवेश देश के शीर्ष 10 राज्यों में ही हुआ है।

वर्ष 2010 से 2015 तक काफी उतार-चढ़ाव के बाद वर्ष 2016 में रियल एस्टेट तथा विनिर्माण क्षेत्र में हुए निवेश में ढाई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!