
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकीं सपा प्रत्याशी रीबू श्रीवास्तव ने आज सपा नेतृत्व के निर्देश पर अपना नामांकन वापस ले लिया।
गौरतलब है कि नामंकन के आखिरी दिन अचानक समाजवादी पार्टी ने रीबू श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया और उसी दिन उन्होंने पर्चा भी दाखिल कर दिया था।
उन्होंने आज पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन के तरह ही रीबू आज नियत समय के कुछ ही देर पहले कचहरी पहुंचीं तथा नामांकन वापसी की प्रक्रिया को पूरा किया। नामंकन वापसी के बाद कचहरी में ही उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज सुबह ही फोन पर गठबंधन धर्म का वास्ता देते हुए पर्चा वापस लेने का निर्देश दिया। इस दौरान वह कभी भावुक होती हुई भी दिखीं।
( Source – PTI )