रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज जियो के ग्राहकों के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग, शून्य रोमिंग शुल्क और सस्ती डेटा दरों की घोषणा की।
इसके अलावा अंबानी ने जियो ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ की भी घोषणा की। जियो शुरूआती चार महीनों के लिए मुफ्त डेटा सेवाओं की पेशकश कर रही है और उसके बाद वह डेटा के दस प्लानों की पेशकश करेगी।
इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रपये का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रपये प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रपये प्रतिमाह का प्लान है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं वाषिर्क आम सभा में अपने एक घंटे के संभाषण में अंबानी ने कम से कम समय में जियो के लिए दस करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने अपने हैंडसेट ब्रांड लाइफ के तहत सबसे वहनीय स्मार्टफोन की भी घोषणा की जिसकी कीमत 2,999 रपये है।
( Source – पीटीआई-भाषा )