
श्रीनगर से आज कफ्र्यू हटा दिया गया जिससे वहां लोगों की और वाहनों की आवाजाही तेज हो गई, वहीं कश्मीर घाटी में लोगों के एकत्र होने पर अब भी प्रतिबंध लगा हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के उन छह थाना क्षेत्रों से कफ्र्यू हटा दिया गया है, जहां कल यह लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद तक मार्च निकालने के अलगाववादियों के आह्वान के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कल यहां कफ्र्यू लगाया गया था, लेकिन आज सुबह स्थिति में सुधार देखते हुए उसे हटा दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में लोगों की आवाजाही पर कहीं भी प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पूरी घाटी में कहीं भी लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध हैं।
उन्होंने कहा कि कफ्र्यू हटाने के बाद शहर में वाहनों और लोगों की आवाजाही में बढ़ोतरी देखी जा रही है। निजी कार और ऑटो रिक्शा भी आज सड़कों पर पहले की तुलना में अधिक दिखें ।
टीआरसी चौक-बटमालू में आज रेहड़ी पटरी वाले भी वापस लौट आए, वहीं श्रीनगर के बाहरी इलाकों और सिविल लाइन में भी कई दुकानें खुलीं।
हालांकि आज लगातार 113वें दिन भी कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के कारण आम जनजीवन बाधित रहा।
( Source – )