नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी से हारे निर्दलीय प्रत्याशी मनीष सिंह ने जिला अदालत में पुनर्मतगणना कराने की मांग वाली याचिका दायर की है।
सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने गड़बड़ी करके उसे जबरन हराया और भाजपा प्रत्याशी को सत्ता के दबाव में जिताया है।
उन्होंने जिला अदालत में पुनर्मतगणना की गुहार लगाई है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 11 जनवरी तारीख नियत की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
( Source – PTI )