
पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़ी ज्यादातर मांगों पर गुजरात सरकार के सहमति जताने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि सरकार के साथ बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें हार्दिक के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और सरदार पटेल ग्रुप के नेता तथा अन्य लोग शामिल हुए।
हार्दिक के संगठन के सदस्यों ने इस बैठक के बाद भाजपा के विरोध में नारेबाजी की।
हार्दिक ने इस बैठक को ‘सकारात्मक’ बताया, लेकिन कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि सरकार ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की उनकी मुख्य मांग पर चर्चा नहीं की।
मीडिया से बात करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि सरकार अनारक्षित श्रेणी के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आयोग का गठन करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पाटीदार समुदाय के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में मामलों को वापस लेने सहित कई मांगों पर सहमति जताई है।
( Source – PTI )