
अभिनेता रिषि कपूर ने आज अपने पिता एवं प्रसिद्ध अभिनेता रहे दिवंगत राजकपूर को उनकी 28वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की । रिषि ने कहा कि उन्हें राजकपूर का पुत्र होने पर गर्व है ।
राजकपूर का निधन दो जून 1988 को 63 साल की उम्र में हुआ था ।
रिषि ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राजकपूर । मेरे पिता । 1924..1988 । अलविदा, 28 साल बाद । उनका पुत्र होने पर गर्व है ।’’ 63 वर्षीय अभिनेता ने अपना ट्विटर हैंडल भी बदलकर ‘रहेंगे सदा’ कर दिया है जो फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के राजकपूर के प्रसिद्ध गीत ‘जीना यहां मरना यहां’ की एक पंक्ति है ।
हिन्दी सिनेमा के शोमैन के रूप में जाने जाने वाले राजकपूर ने ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘बूट पॉलिश’, ‘संगम’ जैसी विभिन्न प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया था ।
( Source – PTI )