
उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से 25 लाख रपये मूल्य के जेवरात लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सर्राफा व्यवसायी दिनेश वर्मा और उनका कर्मचारी अशोक पाल कल कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार में स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान सोने की जंजीर खरीदने के बहाने दो लुटेरे दुकान पर आये। जब उन्हें जंजीर दिखायी जा रही थी, तभी हेलमेट लगाये दो और बदमाश दुकान में घुस गये। उन्होंने दिनेश को पिस्तौल दिखाकर आतंकित किया और तिजोरी की चाबी मांगी।
उन्होंने बताया कि चाभी ना देने पर बदमाशों ने पिस्तौल की बट से दिनेश के सिर पर वार किया और जेवर एकत्र करके वे चारों मोटरसाइकिल से फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि वारदात का शिकार बने सर्राफा व्यवसायी के अनुसार बदमाश 25 लाख रपये के जेवरात तथा 20 हजार रपये नकदी ले गये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
( Source – PTI )