
बिहार के कटिहार जिला मुफस्सिल थाना अंतर्गत हसना पुल के पास दो व्यवसायियों से हथियारबंद अपराधियों ने 1.3 लाख रूपये लूट लिए।
अपर पुलिस अधीक्षक छोटेलाल ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारबंद चार नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी परमेश्वर सिंह और आटा चक्की मालिक भारत जायसवाल से लूटपाट की। उन्होंने जायसवाल से एक लाख 95 हजार रूपये और परमेश्वर सिंह से 35 हजार रुपये लूट लिये।
उन्होंने बताया कि ये दोनों व्यवसायी आज सुबह करीब आठ बजे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पड़ोसी जिले पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी जा रहे थे कि तभी अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे रकम और मोबाइल फोन लूट लिए तथा मोटरसाइकिल की चाभी छीनकर भाग गए ।
छोटेलाल ने बताया कि लुटरों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )