
आरएसएस ने गुजरात के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए लोगों से दान देने की आज अपील की और कहा कि उसके सैकड़ों स्वंयसेवक गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकंठा और पाटन जिले में राहत अभियानों में लगे हुए हैं।
गुजरात आरएसएस के सह कार्यवाह सैलेश पटेल के बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता बनासकंठा और पाटन जिले में राहत अभियानों में लगे हुए हैं। इस जिलों का बड़ा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है।
उन्होंने बताया कि संघ ने पिछले दो दिनों में भोजन के एक लाख 60 हजार पैकेट लोगों के बीच बांटे हैं।
उन्होंने बताया कि आरएसएस की 15 हजार लोगों को खाद्य सामग्री बांटने की योजना है जो कम से कम पांच दिन तक चले और इसके लिए उसे कम से कम एक करोड़ रूपए की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम शहर में शाम पांच से सात बजे के बीच 25 केन्द्रों में चंदा इकट्ठा करेंगे।’’
( Source – PTI )