
पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए आज दिशानिर्देश जारी किये कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान एवं मर्यादा अक्षुण्ण रहे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘भारत की ध्वज संहिता, 2002’ के साथ गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र की प्रतियां संभाग और उपायुक्तों को भेजी गयी हैं।
उन्हें अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिशानिर्देश जारी करने को कहा गया है। संहिता के उल्लंघन की स्थिति में अधिकारियों, व्यक्तियों एवं संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि तिरंगा फहराने और अन्य देशों के साथ राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करने के दौरान विशेष सावधानी बरती जाये।
( Source – PTI )