सलमान की अर्जी पर सुनवाई 1 जुलाई तक टली
मुंबई,। बॉम्बे हाईकोर्ट मुकदमे की तारीख घोषित करने वाला था, लेकिन सभी दस्तावेज हाईकोर्ट को नहीं मिल पाए हैं। इसलिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले की सुनवाई 1 जुलाई तक के लिए टल गई है। मामले में दोषी और फिलहाल जमानत पर चल रहे सलमान ने सत्र न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है, जिस पर हाईकोर्ट को डायरेक्शन देना था। गौरतलब है कि सत्र न्यायालय ने सलमान को 5 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उन्हें गैर-इरादतन हत्या मामले में दोषी करार दिया गया है। सलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़े ‘हिट एंड रन’ मामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था। इस केस में सलमान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई लेकिन बाद में उन्हें 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।