
पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी और उनकी पत्नी रोया फारिबी के घर बेटी ने जन्म लिया है।
गायक ने कल देर रात ट्विटर पर यह खुशखबरी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए लिखा, ‘‘रोया और मेरे घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है। हमने उसका नाम मेदीना सामी खान रखा है। बहुत खुश हूं।’’ अदनान और रोया वर्ष 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। अदनान की यह तीसरी शादी है।
भारतीय गृह मंत्रालय ने दिसंबर 2015 में भारतीय नागरिकता हासिल करने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया था, जो एक जनवरी 2016 से प्रभावी हुआ था।
( Source – PTI )