मुंबई: दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ‘सोनी ये’ पुरस्कार से नवाजा गया। सानिया का कहना है कि वह विश्व को टेनिस के जरिए उन्हें मिली सफलता के श्रेय के रूप में कुछ लौटाना चाहती हैं। टेलीविजन चैनल सोनी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी पहल ‘हीरोज बिहाइंड द हीरोज’ के तहत इस पुरस्कार से सानिया को नवाजा।सानिया ने अपने एक बयान में कहा, “इस पुरस्कार को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। टेनिस के जरिए दुनिया को कुछ लौटाने का मैं सपना ही देख सकती हूं। ऐसे में समाज में थोड़ा बदलाव लाकर काफी खुश हूं। इस पुरस्कार के लिए सानिया ने सोनी टेलीविजन चैनल का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं।