![सानिया - बारबरा की जोड़ी बाहर, अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त](https://www.pravakta.com/news/wp-content/uploads/sites/3/2016/09/sania_mirza_320x240-300x225.jpg)
दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार बारबरा स्ट्रायकोवा अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्शिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई ।
फ्रेंच जोड़ी ने सानिया और बारबरा को 69 मिनट में 7 . 6, 6 . 1 से हराया । इसके साथ ही अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई ।
भारत के रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी अपने अपने मैच पहले ही हार चुके हैं ।
पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ी । इसके बाद सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को टाइब्रेकर तक ले गए । सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया और स्ट्रायकोवा की जोड़ी मिनी सर्विस ब्रेक में हार गई ।
दूसरा सेट फ्रेंच जोड़ी ने आसानी से जीत लिया जिसने पहले 5 . 0 की बढत बनाई और फिर 6 . 1 से सेट अपने नाम किया ।
( Source – पीटीआई-भाषा )