मुंबई के सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत की जांच की मांग खारिज करने वाले फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई है। बाम्बे लायर्स एसोसिएशन ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर कोर्ट से जांच की मांग ठुकराने वाला गत 19 अप्रैल का आदेश खारिज करने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट ने गत 19 अप्रैल को जज लोया की मौत की जांच के आदेश देने से इन्कार कर दिया था।कोर्ट ने कहा था कि रिकार्ड पर मौजूद सामग्री देखने से साबित होता है कि जज लोया की मौत प्राकृतिक थी। इतना ही नहीं कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाओं और याचिकाकर्ताओं पर गंभीर सवाल भी उठाए थे।
कोर्ट ने कहा था कि व्यक्तिगत दुश्मनी निपटाने के लिए कोर्ट को मंच न बनाएं, राजनीतिक जंग बाहर लड़ें। ये भी कहा था कि इसके जरिये न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश हुई है। कोर्ट ने बहस करने वाले वकीलों पर भी टिप्पणी की थी।