गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कल करेगी।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने पीटीआई भाषा को आज बताया, ‘‘उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची की घोषणा कल दिल्ली में होगी।’’ तेंदुलकर का दावा है कि इस घोषणा से सात-आठ उम्मीदवारों को टिकट मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस सप्ताह की शुरआत में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर सहित 18 मौजूदा विधायकों के नाम थे।
तेंदुलकर ने कहा कि पार्टी अपने दम पर 36-37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर यह निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देगी।
दिल्ली में घोषित हुई पहली सूची में तीन मौजूदा विधायकों . विष्णु वाघ :सेंट एंड्रे:, रमेश तावडकर :कानाकोना: और अनंत शेट :मायेम: के नाम रह गए थे।
( Source – PTI )