
महाराष्ट्र सरकार की राज्य में विशेष रूप से रक्षा उपकरण उत्पादन के लिये औद्योगिक परिसर स्थापित करने की योजना है।
राज्य औद्योगिक विभाग के एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि सरकार ने इस प्रकार के दो परिसर बनाने के लिये जमीन की पहचान कर ली है। इसमें से एक पुणे के समीप जेजुरी में और दूसरा अहमदनगर जिले में है।
क्षेत्र में काम करने को इच्छुक कुछ कंपनियों ने विस्फोटकों तथा अन्य रक्षा संबंधित उपकरण के परीक्षण के लिये मानव अधिवास से दूर पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में जमीन की मांग की है।
उसने कहा कि यही कारण है कि सरकार ने रक्षा उपकरण उत्पादन के लिये अलग से परिसर स्थापित करने की योजना बनायी है।
महाराष्ट्र की कुछ प्रमुख निजी कंपनियों ने रक्षा उपकरण उत्पादन में कदम रखने में रूचि दिखायी है।
राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह रक्षा क्षेत्र में विनिर्माताओं की मदद के लिये 1,000 करोड़ रपये का कोष स्थापित करेगी।
सरकार ने यह भी कहा है कि उसे राज्य में इस क्षेत्र में 5 अरब डालर के निवेश की उम्मीद है।
( Source – PTI )