
भारतीय रेलवे कम लागत में तेजी से संपर्क को संभव करने के लिए कल से रेल क्लाउड की शुरुआत करेगी जो कि सुरक्षा प्रणाली से लैस एक प्रकार का वर्चुअल सर्वर है।
रेल टेल द्वारा तैयार किए गए रेल क्लाउड की लागत करीब 53 करोड़ रूपये है जिसका उद्देश्य सर्वर संसाधनों और इसके प्रबंधन में सुधार करना है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रेल क्लाउड तकनीक से उपलब्ध सर्वर का अधिकतम उपयोग और भंडारण संभव हो सकेगा जिससे उसी सर्वर में और अधिक जानकारी एवं अधिक से अधिक आंकड़े एकत्र किए जा सकेंगे। यह तकनीक अधिक जरूरतों को पूरा करने में तंत्र को अधिक सक्षम बनाएगा ।’’ वर्तमान में सभी आईटी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग सर्वर हैं जिससे इसके संचालन और खरीदने की लागत बढ़ जाती है।
सरकारी परिवहन सेवा रेल क्लाउड पर कल पहला आईटी एप्लीकेशन निवारण-ग्रीवांस पोर्टल का भी उद्घाटन करेगी।
( Source – PTI )