
अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने घर नन्ही परी का स्वागत किया ।
अभिनेता ने ट्विटर पर अपने उत्साह को प्रशंसकों के साथ साझा किया और लोगों का उनकी शुभकामनाओं के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उनकी बेटी का जन्म कल हुआ था।
उन्होंने लिखा, ‘‘ वह :उनकी बेटी: आ गई है..हमें खुशी जाहिर करने के लिए शब्द कम पड़ गए हंै। आप सभी का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.। ’’ बालीवुड की तमाम हस्तियों ने भी ने शाहिद और मीरा को शुभकामनाएं दीं।
जैकलीन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मैं उन दोनों के लिए काफी खुश हूं..शाहिद और मीरा को परिवार में आए नए सदस्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगी । ’’ निर्देशक करन जौहार ने ट्वीट किया, ‘‘शाहिद और मीरा को बहुत सारी शुभकामनाएं..एक बेटी से अधिक बहुमूल्य और कुछ नहीं होता..आपको मेरा बहुत सारा प्यार।’’ ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद की सह-कलाकार रहीं आलिया भट्ट ने लिखा, ‘‘सबसे शानदार जोड़ी को मुबारकबाद ..बेटी को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। ’’ ‘पीके’ की अभिनेत्री अनुष्का ने लिखा, ‘‘ दोनों को शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार..बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। ’’
( Source – पीटीआई-भाषा )