ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ कूड़ा भी उठायें केंद्र :सिसोदिया
नई दिल्ली,। राजधानी में बहुत दिनों से चल रही कुड़े की राजनीति अब तेज़ हो गई है। कर्मचारियों के वेतन को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में ठनी हुई है। वेतन ना दिए दाने पर दोनों सरकारें एक दुसरे को जिम्मेंदार ठहरा रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार को जमकर कोसा। सिसोदिया ने लिखा ‘जिस तरह दिन में 10 बार गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल साहब कहते रहते हैं कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग हमारा काम है । एंटी कॉरपशन ब्यूरो (एसीबी) हमारे पास है । फाइलें हम देखेंगे। 10 दिन में एक बार भी यह क्यों नहीं कहते कि कूड़ा भी हम उठवा देंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग गृह मंत्रालय तय करेगी, उनसे कूड़ा केजरीवाल उठवाएंगे?’ उन्होंने कहा, ‘असफर काम न करें तो ऐक्शन गृह मंत्रालय लेगी और कर्मचारियों की सैलरी का इंतजाम केजरीवाल करेंगे? नगर निगम में ट्रांसफर की अप्रैल में गई फाइलें तो सरकार ने रोक ऱखी है जबकि सैलरी केजरीवाल देंगे, कूड़ा केजरीवाल उठवाएंगे?। सिसोदिया ने कहा, ‘चित भी मेरी, पट भी मेरी, अंटा मेरे बाबा का… नगर निगम के मामले में गृह मंत्रालय यही तो कर रहा है।दिल्ली उच्च नयायालय के शुक्रवार को दिल्ली सरकार को 15 जून तक नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि निगम कर्मचारियों के दस दिन से चल रहे हड़ताल के चलते दिल्ली में कई जगहों पर कुड़े का ढ़ेर लग गया है। आम जनता को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का मौसम भी करीब है अगर हालात ऐसे ही रहे तो शहर में कई बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा ।