
बांदा जिले के एक सरकारी बैंक की शाखा के नकदी काउंटर से ग्राहकों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में एक नाबालिग छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक (बांदा) ज्ञानेश्वर तिवारी ने आज बताया कि वारदात कल शाम की है। कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के काउंटर संख्या—7 का रोकड़िया कुछ देर के लिए काउंटर से हटा। उसी समय करीब चौदह-पंद्रह बरस का एक किशोर बैंक में घुसा और काउंटर की दराज में हाथ डालकर छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
किशोर की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
तिवारी ने बताया कि घटना के समय बैंक की शाखा में ग्राहक और सुरक्षाकर्मी सभी मौजूद थे।
( Source – PTI )