
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप :डीआरजी: का एक जवान आज छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर है।
पुलिस महानिरीक्षक :बस्तर रेंज: एस.आर.पी. कल्लुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई जब डीआरजी और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम मरदापाल पुलिस थानांतर्गत उस जंगल में नक्सल रोधी अभियान चला रही थी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल, राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित मरदापाल के राणापाल और कुडूर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के आधार पर कल से ही इस अभियान में लगे थे।
जब वे कुडूर गांव के करीब एक वन क्षेत्र को घेर रहे थे, सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आईजी ने बताया, ‘‘इस मुठभेड़ में डीआरजी कांस्टेबल रामप्रसाद नेताम शहीद हुए, जबकि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए।
घायलों की पहचान बाल सिंह मांडवी, चंदन यादव और हरीश चंद मांडवी के तौर पर की गई है। सभी डीआरजी कांस्टेबल हैं।
उन्हें विमान से इलाज के लिए रायपुर पहुंचाया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )