
कश्मीर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के खिलाफ आज अलगाववादी संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की जिसके कारण यहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर श्रीनगर के कुछ इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी प्रतिबंध जारी रखे।
अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे लेकिन सिविल लाइन्स इलाके में कुछ वाहन चलते रहे।
अलगाववादी नेता सैय्यद अली गिलानी, मिरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक द्वारा हड़ताल की घोषणा के कारण दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे।
अलगाववादियों ने बंद की घोषणा से पहले एक बयान जारी कर कहा, “इस हड़ताल के जरिए, कश्मीर के लोग विश्व और भारतीय नेतृत्व के सामने यह साबित कर देंगे कि जनता के खिलाफ सैन्य बल का इस्तेमाल करने या उनके नेतृत्व को परेशान करके कश्मीर में चल रहे जन आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।” अधिकारियों ने बताया कि इस बीच धारा 144 के तहत श्रीनगर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध अब भी जारी है। शहर के नोहट्टा, महाराज गंज, सफा कदल, खानयार, मैसुमा और रैनवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लगाई गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि ये पाबंदियां कानून व्यवस्था में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर लगाई गई हैं।
( Source – PTI )