जहरीली शराब ने ली 13 लोगों की जान
मुंबई,। मुंबई के उपनगर मलाड के झुग्गी झोपड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस संबंध में मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि यह घटना गमदेवी जुरासिक पार्क के पास लक्ष्मी नगर झुग्गी झोपड़ी इलाके में घटित हुई है । यहां रहने वाले कई व्यक्तियों ने गाढ़ा द्रव्य पदार्थ पीया जिसके बाद 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी जबकि सात अन्य को गंभीर हालत में केईएम और शताब्दी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । शहर के प्राइम अस्पताल में तीन, शताब्दी अस्पताल में पांच, बीएमसी अस्पताल में चार और सिद्धार्थ अस्पताल में एक की मौत हुई है।पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिसकी पहचान राजू लंगड़ा के रूप में हुई है।’ उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामले की जांच में प्रगति होगी और गिरफ्तारियां हो सकती है । उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने अपराध शाखा को मामले की जांच करने के लिए कहा है ।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) फत्तेह सिंह पाटिल ने कहा, ‘हमारी जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है और हम इस स्थिति में नहीं है कि बहुत ज्यादा विवरण बताएं ।’ उन्होंने कहा कि शराब की किस्म और कैसे बनी थी तथा कहां बनाई गई थी और कितने लोगों ने इसे पिया है । इसका विवरण जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।गौरतलब है कि 2004 में विक्रोली में 87 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी । इस मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया गया था जो जेल में है ।