एसएससी पर्चा लीक मामले में छह गिरफ्तार
एसएससी पर्चा लीक मामले में छह गिरफ्तार

कर्मचारी चयन आयोग :एसएससी: प्रश्न पत्र लीक मामले में कथित संलिप्तता के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी :अपराध: मधुर वर्मा ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में एसएससी के चेयरमैन आशिम खुराना ने अपराध शाखा को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल :सीएपीएफ: और दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षकों के चयन के लिए प्रश्न पत्र के लीक के बारे में सूचित किया था।

पुलिस ने बताया कि पर्चा कथित तौर पर बिहार में एक परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था और उसे 10 हजार रपये से 50 हजार रपये के बीच बेचा गया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रश्न पत्र बिपिन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने व्हाट्स ऐप ग्रुप ‘माई स्टूडेंट ऑफ उत्तम नगर’ पर भेजा गया था।

कुमार से पूछताछ की गई और उसने बताया कि उसके पास प्रश्न पत्र सीवान के रहने वाले सोनू सिंह के पास से आया था। सोनू ने कहा कि उसके पास बिहार निवासी मनीष कुमार तिवारी ने भेजा।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *