
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर आज यहां पेइकराम्बू में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
कांस्य प्रतिमा का अनावरण करते हुये केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘डॉ. कलाम हमारे दिल और दिमाग में हमेशा जीवित रहेंगे। उनका विचार हमेशा हम लोगों के साथ रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्वास करना अब भी मुश्किल है कि डॉ. कलाम का निधन हो गया और यह महान हस्ती हम लोगों को छोड़कर जन्नत में वास करने चली गई ।’’ नायडू और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां भारत के ‘मिसाइल मैन’ के लिए एक राष्ट्रीय स्मारक की आधारशिला भी रखी।
कलाम का पिछले साल 27 जुलाई को मेघालय के आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था।
( Source – पीटीआई-भाषा )