
वड़ोदरा के एक कलाकार अमरनाथ शर्मा ने भारत में जाम की समस्या को रेखांकित करने और कार पूलिंग के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दो बड़ी मूर्तियों को सार्वजनिक स्थल पर लगाया है।
‘कला शक्ति के माध्यम से अवचेतन तक संदेश पंहुचाने और कार पूलिंग के महत्व को दोहराने’ के साथ ही इसका मकसद ‘शहर में खास कलाकृति को पहचान दिलाने और कला को लोगों तक पहुंचाने’ का भी है।
‘इन ट्रांजिट’ और ‘मेक ओवर’ नामक ये मूर्तियां फिनिक्स मार्केटसिटी में लगायी गयी है।
फिनिक्स मार्केटसिटी के सेंटर डायरेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘ ‘इन ट्रांजिट’ मूर्ति सड़क यातायात स्थिति के बारे में सचेत करते हुए समाज के लिए आईने के तौर पर काम करती है। साथ ही यह उन आने वाली समस्याओं के बारे में चेतावनी भी दे रही है जिसे लोग देख नहीं पा रहे। ’’ उन्होंने कहा कि दूसरी मूर्ति ‘जाम बनाम आजादी के सिद्धांत’ पर है। इसमें जाम सड़क को उपर की ओर जाते हुए दिखाया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )