images (1)शेयर बाजारों में तीन प्रतिशत से अधिक की रही तेजी
मुंबई ,। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.37 फीसदी या 890.87 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,316.17 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.03 फीसदी या 242.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,224.95 पर बंद हुआ।पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज (12.07 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (9.42 फीसदी), ओएनजीसी (6.16 फीसदी), मारुति सुजुकी (5.99 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.44 फीसदी)।
सेंसेक्स के सात शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे इंफोसिस (49.57 फीसदी), वेदांता (4.73 फीसदी), भेल (2.60 फीसदी), टाटा पावर (0.62 फीसदी) और कोल इंडिया (0.61 फीसदी)।गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 3.61 फीसदी या 365.18 अंकों की तेजी के साथ 10,487.12 पर और स्मॉलकैप 3.49 फीसदी या 369.01 अंकों की तेजी के साथ 10,942.79 पर बंद हुआ।वहीं गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार 18 जून को कहा कि 17 जून तक की स्थिति के मुताबिक देश में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत से 11 फीसदी अधिक हुआ है। क्षेत्रवार यह मध्य भारत में 19 फीसदी अधिक, पूर्वी और पूवरेत्तर 16 फीसदी अधिक, पश्चिमोत्तर भारत में सात फीसदी कम और दक्षिण भारत में दीर्घावधि औसत के बराबर हुआ है।
मंगलवार 16 जून को जारी एक आंकड़े के मुताबिक मई महीने में देश का निर्यात 20.19 फीसदी घटकर 22.35 अरब डॉलर रहा। अप्रैल और मई महीने में निर्यात 17.21 फीसदी घटकर कुल 44.40 अरब डॉलर रहा। आयात इसी दौरान 16.52 फीसदी घटकर 32.75 अरब डॉलर रहा। मई महीने में व्यापार घाटा घटकर 10.40 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 11.23 अरब डॉलर था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *