घाटी के कई हिस्सों में कफ्र्यू जारी रहने के बावजूद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज भी संघर्ष हुए और लगातार 29वें दिन भी वहां जनजीवन प्रभावित रहा।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के ची में प्रदर्शनकारियों की एक रैली के आयोजन के दौरान हुई हिंसा में 21 लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भीड़ को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए कई उपाय किए।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शोपियां स्थित हरपोरा में एक पुलिस चौकी पर पथराव भी किया लेकिन इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि कल घाटी के कुछ हिस्सों में हुई ताजा हिंसा के मद्देनजर लोगों की गतिविधियों पर रोक आज भी जारी रहेगी। कल हुई हिंसा में तीन व्यक्ति मारे गए थे और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर के छह पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों – नौहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, सफाकादल, महाराजगंज और बटमालू में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कफ्र्यू बरकरार है।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )