मुंबई। क्लारास कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स व चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा यारी रोड के आसपास के स्कूलों के लोग व बच्चे और सामाजिक संस्थायों के लोगों ने भारत सरकार के ‘वन महोत्सव’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक विशाल ‘वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता रैली’ का आयोजन ‘चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल’के प्रिंसिपल श्री अजय कौल द्वारा बुधवार ३ जुलाई २०१९ को सुबह चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड,अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था,जोकि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
‘वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता रैली’ के दौरान स्कूल से एक किलोमीटर तक हजारों लोगों के साथ मिलकर विभिन्न तरह के पोस्टर और बैनर के साथ पर्यावरण जागरूकता रैली निकली गयी। इसके बाद स्कूल के ग्राऊंड में और स्कूल के आसपास वृक्षारोपण किया गया और सभी को पौधा वितरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल के साथ फिल्म स्टार जिमी शेरगिल, भाग्यश्री, पद्मिनी कोल्हापुरी, कुनिका सदानंद तथा मुंबई यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय देशमुख व डायरेक्टर ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर सुनील पाटिल, डॉ. सबा करीम, शबनम कपूर, बीजेपी महाराष्ट्र स्टेट सेक्रेटरी संजय पांडे, प्रशांत काशिद,देवेंद्र (बाळा) आंबेरकर,अनुराग पांडे, म्युनिसिपल कॉउन्सिलर श्रीमती प्रतिमा खोपड़े, रोशन राठोड,के वार्ड गार्डन ऑफिसर श्री कछवा जैसे कई नेता, अभिनेता व समाजसेवक लोग शामिल हुए व कार्यक्रर्म को सफल बनाया।अजय कौल ने भारत सरकार के ‘वन महोत्सव’ अभियान की काफी तारीफ की और सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रर्म अंत में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।