
राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच अधिकारी सतीश यादव ने बताया कि गजानन रैगर:24:ने पंखे के हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह गजानन को पंखे से झूलता देख पुलिस का सूचना दी।
शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )