एयर इंडिया ने सुपर सेल योजना की शुरआत की

एयर इंडिया ने सुपर सेल योजना की शुरआत की
एयर इंडिया ने सुपर सेल योजना की शुरआत की

सरकार द्वारा संचालित एयर इंडिया ने सीमित अवधि के लिए एक सुपर सेल योजना की शुरआत करते हुए अपने घरेलू नेटवर्क पर ग्राहकों को कम कीमत पर टिकटों की पेशकश की है। सबसे कम कीमत की टिकट 1,499 रपये की है जिसमें सभी कर शामिल हैं।

एयर इंडिया ने कहा है कि ‘सुपर सेल ऑफर’ के तहत जुलाई और 30 सितंबर के बीच की अवधि में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग आज से लेकर 25 मई के बीच कराई जा सकती है। एयर इंडिया ने बताया कि सुपर सेल ऑफर के तहत ग्राहक घरेलू नेटवर्क पर 1,499 रपये की शुरआती कीमत में टिकट बुक करा सकते है।

ऐसा देखा गया है कि जुलाई-सितंबर और जनवरी-मार्च के समय में वर्ष के बाकि अवधि की तुलना में कम यात्राएं होती हैं।

पिछले सप्ताह तीन विमान कंपनियों– स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर एशिया इंडिया ने अपनी उड़ानों के लिए इसी तरह की योजनाओं के तहत यात्रा के लिए कम किराये की घोषणा की है।

हालांकि, स्पाइसजेट ने एक तरफ के किराये की शुरआती कीमत 511 रपये और इंडिगो ने 800 रपये रखी है। एयर एशिया इंडिया ने विभिन्न मार्गों के लिए अपने टिकटों की कीमत आधी कर दी है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!