
एम्स की एक डॉक्टर ने पूर्वी दिल्ली आई पी एक्सटेंशन स्थित अपने फ्लैट पर कथित तौर पर खुद को कोई जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय रितु बंगोती ने कल शाम आईपी एक्सटेंशन के कुर्मांचल अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट पर यह कदम उठाया।
महिला के अपने पति के साथ संबंध तनावपूर्ण होने के बारे में जानकारी मिली है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दंपति के बीच पारिवारिक मुद्दों को लेकर अकसर झगड़े होते रहते थे।
सूत्रों ने बताया कि डाक्टर ने आत्महत्या से पहले एक पत्र भी लिखा है, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
डॉ रितू की तीन साल पहले शादी हुई थी और उनकी दो साल की एक बेटी भी है।
पुलिस ने रितू के पति बृजेश से कई घंटे पूछताछ की ।
( Source – पीटीआई-भाषा )