नोएडा स्थित जेपी इंस्टीट्यूट से बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, अभिनव गुप्ता नामक यह छात्र कैम्पस प्लेसमेंट में चयन नहीं हो पाने से तनाव में था।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक जहीर खान ने बताया कि मूलरूप से मेरठ जनपद के रहने वाले अभिनव गुप्ता ने कॉलेज के कैम्पस में कुछ बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया। लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। इस बात को लेकर वह तनाव में था। उन्होंने बताया कि आज सुबह अभिनव ने कॉलेज के छात्रावास में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है और अपनी आंखे किसी जरूरतमंद को देने की गुजारिश की है।
( Source – PTI )