भाजपा नेता विजय रूपानी ने आज गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली । रूपानी ने शपथ ग्रहण के बाद पिछली कैबिनेट में मंत्री रहे नौ नेताओं को पद से हटाया । इन नौ मंत्रियों में से कुछ ऐसे भी थे जिन्हें पिछली मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का वफादार माना जाता है । रूपानी 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद की अगुवाई करेंगे ।
नितिन पटेल ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पहली बार उप-मुख्यमंत्री का पद गठित किया गया है ।
राज्यपाल ओ पी कोहली ने 60 साल के रूपानी और पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पहली बार विधायक बने रूपानी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं । रूपानी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बने हैं ।
अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य मंत्रिपरिषद में आठ पटेल नेताओं, आठ ओबीसी, तीन क्षत्रिय, दो जनजाति समुदाय और एक-एक ब्राह्मण, जैन, सिंधी और दलित समुदायों के मंत्री बनाकर जातिगत समीकरणों में संतुलन बनाने की कोशिश की है ।
सभी क्षेत्रों – सौराष्ट्र, उत्तर, दक्षिण एवं मध्य गुजरात – के नेताओं को मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व देने की भी कोशिश की गई है । कैबिनेट में सिर्फ एक महिला निर्मला वाधवानी को शामिल किया गया है । निर्मला नरोदा से विधायक हैं ।
( Source – पीटीआई-भाषा )