
तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। अन्नाद्रमुक से अलग किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण के प्रति निष्ठा रखने वाले, पार्टी के 18 बागी विधायकों को दल बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद यह मुलाकात हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि 20 मिनट की बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को दक्षिणी राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में बताया।
अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने कल राज्यपाल को बताया था कि उनका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर भरोसा नहीं है । उन्होंने पलानीस्वामी पर भ्रष्ट होने का आरोप भी लगाया।
महाराष्ट्र के राज्यपाल राव के पास तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार है।
( Source – PTI )