राजस्थान के जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में उत्तरी हवाओं के कारण कल के मुकाबले आज न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर संभागों में तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्वि दर्ज की गई है। पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमन 2.0 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 5.5, श्रीगंगानगर में 5.8, ऐरनपुरा रोड :पाली: में 6.2, भीलवाडा में 6.4, चित्तौडगढ़-डबोक में 6.5-6.5, चूरू में 6.8, सीकर में 7.0, वनस्थली में 7.2, पिलानी में 7.3, जयपुर में 8.0, बीकानेर में 8.2, अलवर में 9.4, बूंदी में 9.5, जैसलमेर में 9.8, बाडमेर में 10.0, जोधपुर 10.5, कोटा में 11.1, और अजमेर में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार है।
( Source – PTI )