
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी रहने से सर्दी का असर कम हो रहा है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापामन 6.7 डिग्री सेल्सियस, पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 8.4, अलवर में 8.6, फलौदी में 9.5, डबोक-बूंदी में 10..10, चित्तौड़गढ़ में 10.5, वनस्थली में 11, पिलानी में 11.1, चुरू में 11.5 और अन्य स्थानों पर 12.4 डिग्री सेल्सियस से 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।
( Source – PTI )