
लोकसभा सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने तीन गैर सरकारी विधेयक पेश किए जिसमें महत्वपूर्ण ‘राष्ट्रीय खेल नैतिक आयोग’ विधेयक भी शामिल है जो मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों को ‘10 साल जेल की सजा’ की सिफारिश करता है।
ठाकुर का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई आईपीएल 2013 मैच फिक्सिंग प्रकरण के कारण विवाद में रहा है। आईपीएल 2013 फिक्सिंग प्रकरण में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सहित तीन क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया गया था। दो अन्य क्रिकेटर अजित चंदीला और अंकित चव्हाण थे।
यह पूछने पर कि उन्होंने आखिर किन कारणों से लोकसभा में विधेयक पेश किया, ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘खेल प्रेमियों के प्रति निष्पक्ष होने के लिए उचित है कि जवाबदेही लायी जाए। मैच फिक्सिंग पर लगाम कसने के लिए कोई नियम नहीं है। यह अनिवार्य है कि इससे लड़ने के लिए कोई कानून हो।’’ लोकसभा में पेश विधेयक के अनुसार इसका उद्देश्य राष्ट्रीय खेल नैतिक संस्था का गठन है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि सभी खेलों में नैतिक गतिविधियां हो और साथ ही डोपिंग, मैच फिक्सिंग, आयु धोखाधड़ी, खेलों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का उन्मूलन की दिशा में काम करना शामिल है।
( Source – पीटीआई-भाषा )